- गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल… हादसे में 12 लोगों की मौत… कांग्रेस बोली ने बीजेपी को जमकर सुनाया… हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं…
गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने की वजह से कई गाड़ियां नदी में समा गईं…… जबकि इस हादसे में 12 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए….. चार दशक पुराने पुल के ढहने की घटना के बाद विपक्षी दलों की ओर से जान-माल के इस नुकसान पर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला तेज कर दिया गया है…… कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा कि वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया…….. हादसे में कई गाड़ी नदी में गिर गए……. जिसके चलते कुछ लोगों की मौत हो गई व कई लोग घायल हुए हैं……. कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है……. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें……. ये हादसा ‘गुजरात मॉडल’ के नाम पर हुए जमकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है…….
वहीं हादसे को लेकर गुजरात कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने कहा कि गुजरात के आणंद……. और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाला मेन पुल…….. गंभीरा पुल ढह गया…… पूरे सौराष्ट्र का यातायात यहां से होकर गुजरता है…… हमने सरकार से बार-बार मांग की थी, और लोगों ने उन्हें पत्र भी लिखे थे कि पुल की हालत ठीक नहीं है…… और इसकी मरम्मत कराई जानी चाए……. लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया….. इसी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया…..
अमित चावड़ा ने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से आज यह पुल ढह गया…… और कई लोगों की मौत हो गई…… हम सरकार से हादसे की जांच की मांग करते हैं…… हमने आणंद और वडोदरा प्रशासन से तुरंत बचाव कार्य शुरू करने के लिए बात की है….. पुल ढहने की घटना के बाद वैकल्पिक व्यवस्था की भी मांग की गई है…… साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि गुजरात में ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती हैं……. इसलिए उसे राज्य के सभी पुलों का ऑडिट करवाना चाहिए……. उनके फिटनेस सर्टिफिकेट लेने चाहिए और उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए……
वहीं कांग्रेस की एक अन्य नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी हादसे पर दुख जताया……. और कहा कि वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया…… कई गाड़ी नदी में गिर गए……. जिसके चलते कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई……. और कई लोग घायल हो गए…… पीड़ित परिवारों को हमारी संवेदनाएं……. खोखला ‘गुजरात मॉडल’ भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है…… इससे पहले गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि गंभीरा पुल का एक स्लैब ढह जाने से कुछ गाड़ियां महिसागर नदी में गिर गईं……. महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात…….. और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है…….
आपको बता दें कि इस पुल का निर्माण 1985 में हुआ था…… मंत्री ने कहा कि घटना के वास्तविक कारण की जांच की जाएगी…….. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल पर पहुंचने…… और हादसे के कारण की जांच का निर्देश दिया है……. करीब 900 मीटर लंबे गंभीरा पुल के 23 खंभे हैं…… और यह गुजरात के वडोदरा…… और आणंद जिलों को जोड़ता है…….





